मुंबई:बॉलीवुड कीअट्रैक्टिव और खूबसूरत एक्ट्रेसेज की बात करें तो दिशा पाटनी इस लिस्ट में टॉप आती हैं. 'एक विलेन रिटर्न्स' एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक हसीन तस्वीरों के साथ ही वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने जिम में वर्कआउट के दौरान की एक शॉर्ट वीडियो शेयर की है, जिसमें वह दमदार अंदाज में बॉक्सिंग करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड वीडियो में दिशा पाटनी अपनी कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने शेयर वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा 'बेसिक फर्स्ट'. वीडियो में एक्ट्रेस के दमदार अंदाज को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. लिहाजा, देखते ही देखते लाखों में लाइक्स के साथ ही कई कमेंट्स की भी बरसात हो गई. दिशा की पोस्ट पर एक्ट्रेस सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा 'दिन ब दिन प्रगति वास्तव में प्रभावशाली और प्रेरक है, इसे जारी रखो.