दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Disha Patani : बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, प्रभास-दीपिका की फिल्म Project K से दिशा पटानी का फर्स्ट लुक आउट - दिशा पटानी प्रोजेक्ट के

Disha Patani : बॉलीवुड की हॉट गर्ल दिशा पटानी ने बीती 13 जून को अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म प्रोजेक्ट से फर्स्ट लुक सामने आया है.

Disha Patani
बॉलीवुड की हॉट गर्ल दिशा पटानी

By

Published : Jun 14, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 11:49 AM IST

मुंबई :खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस दिशा पटानी के फैंस को एक्ट्रेस के बर्थडे पर बड़ा तोहफा मिला है. दिशा पटानी ने कल बीती 13 जून को अपना 31वां जन्मदिन अपने दोस्तों संग खूब धूमधाम से मनाया है. दिशा ने अपना बर्थडे बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी की नागिन हसीना मौनी रॉय और उनकी दोस्तों की मंडली संग मनाया था. बीती 13 जून को दिशा और मौनी की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें ही छाई रहीं.

वहीं, इस बीच दिशा के बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया गया है. डायरेक्टर नाग अश्विन की अपकमिंग पैन इंडिया और बिग बजट फिल्म 'प्रोजेक्ट के' से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक जारी हुआ है. फिल्म मेकर्स और एक्टर प्रभास ने दिशा का फिल्म से फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

दिशा को प्रभास और टीम ने किया बर्थडे विश

बता दें, बीती रात बाहुबली स्टार प्रभास और फिल्म मेकर विजयंती मूवीज ने ट्विटर पर दिशा पटानी का फिल्म प्रोजेक्ट के से फर्स्ट लुक जारी कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. दिशा के फिल्म से आए फर्स्ट लुक की बात करें तो इसमें वह देसी लुक में दिख रही हैं. दिशा की आंखों में मोटा गहरा काजल और माथे चेहरे पर बिंदियों वालाा मेकअप नजर आ रहा है.

प्रोजेक्ट के बारे में

बता दें, अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे सितारों से सजी यह फिल्म आगामी 12 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग अभी भी जारी है. अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म की शूटिंग के दौरान बार-बार चोटिल होने फिल्म में देरी होती रही है.

ये भी पढे़ं : Project K : प्रभास-दीपिका की फिल्म में साउथ सुपरस्टार कमल हासन की एंट्री, बनेंगे विलेन
Last Updated : Jun 14, 2023, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details