मुंबई :बॉलीवुड की हॉट गर्ल दिशा पटानी 13 जून को अपना 31वां बर्थडे मनाने जा रही हैं. इससे पहले ही दिशा के फ्रेंड सर्किल के बीच एक्ट्रेस के बर्थडे का जश्न शुरू हो गया है. बीती रात दिशा पटानी ने बेस्टी मौनी रॉय संग बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान दिशा और मौनी पिंक रंग की छोटी-छोटी ड्रेस में नजर आईं. मौनी रॉय ने दिशा पटानी को बर्थडे विश कर उन्हें प्यारा सा किस दिया है. दिशा और मौनी रॉय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैल चुकी है. गौरतलब है कि दिशा पटानी ने साल 2016 में फिल्म एम.एस धोनी-द अन्टोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में कदम रखा था.
दिशा पटानी का बर्थडे सेलिब्रेशन में मौनी रॉय पति सूरज नांबियर संग पहुंची थीं. वहीं, इस पार्टी में दिशा और मौनी के कई फ्रेंड्स भी मौजूद थे. दिशा और मौनी ने मैचिंग की छोटी-छोटी पिंक रंग की ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें दोनों की दोनों सेक्सी डॉल लग रही थीं. मौनी रॉय ने बेस्टी दिशा की इस पार्टी से तस्वीरें और वीडियो शेयर उन्हें बर्थडे विश किया है.