दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सुधीर मिश्रा ने की नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जमकर तारीफ, बोले- सफलता ने उसे आलसी नहीं बनाया - सुधीर मिश्रा डायरेक्ट फिल्म

फिल्म डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जमकर तारीफ की है. इस दौरान उन्होंने एक्टर को मेहनती के साथ ही प्रतिभावान भी बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 24, 2022, 3:03 PM IST

मुंबई: फिल्म डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जमकर तारीफ की है. एक्टर के काम से सुधीर काफी खुश हैं. फिल्म 'सीरियस मेन' निर्देशन सुधीर मिश्रा ने नवाजुद्दीन की प्रशंसा करते हुए कहा कि नवाज ने अपनी सारी प्रतिभा फिल्म में झोंक देते हैं.

उन्होंने कहा, 'जब मैंने नवाज के साथ 'सिरियस मेन' में काम किया तो मुझे एक अद्भुत अनुभव हुआ. वह सिर्फ खुद को आपको सौंपते हैं और वह एकदम सही हैं. अगर आप नवाज के किसी भी साक्षात्कार को पढ़ते हैं तो वह हमेशा कहते हैं कि मैंने कुछ भी नहीं किया है, जो भी हो सुधीर भाई ने मुझे करने के लिए कहा, मैंने किया. उन्होंने कहा नवाज ने जो कहा वह आंशिक रूप से सही है.

उन्होंने आगे कहा, 'यह एक हद तक सही है लेकिन यह गलत है क्योंकि वह खुद को सारी प्रतिभा के साथ मुझे सौंप रहा है. इसलिए जब मैं उसे कुछ बताता हूं, तो वह उस प्रतिभा के माध्यम से उस कौशल सेट पर जाता है. यह देखना आश्चर्यजनक है कि सफलता ने उसे आलसी नहीं बनाया है और वह अभी भी बहुत काम करता है.

आगे बता दें कि हाल ही में एक्टर की आने वाली फिल्म 'हद्दी' का फर्स्ट लुक सामने आया और इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. फिल्म में स्टार एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे, जानकारी के अनुसार कैमरे के सामने जाने से पहले उन्हें हर बार तैयार होने के लिए चार घंटे की जरूरत पड़ती थी. वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो, नवाज के पास कई शानदार फिल्मों की एक लंबी लाइन है, जिसमें 'टिकू वेड्स शेरू', 'नूरानी चेहरा' और 'अद्भुत' शामिल है.

यह भी पढ़ें- अनुष्का की नो मेकअप तस्वीरों पर ये क्या बोल गए अर्जुन, रणवीर का रिएक्शन भी कम नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details