मुंबई: हाल ही में 69th नेशनल अवॉर्ड्स के अनाउंसमेंट हो चुके हैं, जिसमें अगल-अलग कैटेगरी, भाषा में बेस्ट परफॉर्मेंस के अवॉर्ड्स बांटे जा चुके हैं. कुछ लोग नेशनल अवॉर्ड्स से काफी खुश हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें डिसीजन में बदलाव करना चाहते हैं. वैसे तो फिल्म सरदार उधम सिंह को एक नहीं बल्कि पांच नेशनल अवॉर्ड मिले हैं लेकिन फिर भी इसके मेकर्स को लगता है कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर विकी कौशल को मिलना था.
शूजीत सरकार ने कही दिल की बात
विकी कौशल के लीड रोल वाली फिल्म 'सरदार उधम' के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर शूजीत सरकार चाहते थे कि विक्की कौशल को फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, 'विक्की कौशल 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने के हकदार थे'. बता दें कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है.
सरदार उधम ने जीते 5 नेशनल अवॉर्ड
नई दिल्ली में 24 अगस्त को 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर शूजीत सरकार की फिल्म 'सरदार उधम' ने एक नहीं, बल्कि पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीते. फिल्म को मिले इन अवॉर्ड्स से फिल्ममेकर काफी खुश हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर उनका मानना है कि विक्की कौशल इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के हकदार थे.