मुंबई:इस साल अब तक की सबसे चर्चित फिल्म 'द केरल स्टोरी' को बनाने वाले डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की तबीयत कुछ ठीक नहीं है. उन्हें डिहाइड्रेशन और इंफेक्शन की शिकायत बताई जा रही है. जिसके उपचार के लिये वे मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
फिल्म डायरेक्टर अपनी हालिया रिलीज फिल्म की सफलता को काफी एंजॉय कर रहे थे. इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डायरेक्टर डिहाइड्रेशन और इंफेक्शन से जूझ रहे थे. एक मीडिया पोर्टल के साक्षात्कार में 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक ने अपने अस्पताल में भर्ती होने का कारण बताया. उन्होंने कहा मुझे डिहाइड्रेशन और इंफेक्शन की शिकायत थी. लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है, आज हॉस्पिटल से छुट्टी होने की संभावना है.
कहा जा रहा है कि सुदीप्तो सेन अभी भी 'द केरल स्टोरी' के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक लोग द केरल स्टोरी देखें. मैं इस फिल्म के जरिये जो संदेश देना चाहता हूं वो ज्यादा से ज्यादा पब्लिक के पास पहुंच सके. दुनिया में कम से कम दस प्रतिशत भारतीय आबादी मेरी फिल्म को देखे, तभी मैं इसे वास्तविक सफलता मानुंगा.
द केरल स्टोरी ने ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही काफी विरोधों का सामना किया है. रिलीज होने के बाद इसे कई राज्यों में बैन भी कर दिया गया. लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म ने बॉक्स पर अच्छा प्रदर्शन करते हुये 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
यह भी पढ़ें:The Kerala Story फेम अदा शर्मा ने पर्सनल Contact नबंर लीक होने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- यह मुझे एक सीन...