मुंबई: सैम बहादुर के बाद मेघना गुलजार अपनी फिल्म के लिए एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ करने जा ही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होगी. सिद्धार्थ मल्होत्रा और मेघना गुलजार पिछले कुछ समय से एक कोलेबोरेशन पर बातचीत कर रहे हैं. और आखिरकार उन्होंने एक ऐसे विषय पर विचार किया है जिसकी कहानी फैंस के लिए सरप्राइजिंग होगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित एक थ्रिलर के लिए एक साथ आ रहे हैं. इसका निर्देशन दसवीं फेम तुषार जलोटा करेंगे और इसका टेपररी नाम 'स्पाइडर' रखा गया है. जबकि फिल्म अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक और फिल्म लॉक कर ली है. सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए मेघना गुलजार के साथ कोलेब करेंगे.