दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan: देश के रीयल लाइफ 'जवानों' के लिए डायरेक्टर एटली ने मुंबई में रखी 'जवान' की स्पेशल स्क्रीनिंग - एटली ने मुंबई में रखी जवान की स्पेशल स्क्रीनिंग

बॉलीवुड के किंग खान की 'जवान' फिलहाल हर जगह छाई हुई है, वहीं इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा तहलका मचाया हुआ है. इन सबके बीच फिल्म के डायरेक्टर एटली ने देश के रीयल लाइफ 'जवानों' के लिए मुंबई स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की.

Jawan special screening In mumbai
रीयल लाइफ जवानों के लिए रखी गई 'जवान' की स्पेशल स्क्रीनिंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 7:45 AM IST

मुंबई:रविवार को मुंबई में रीयल लाइफ जवानों के लिए शाहरुख खान स्टारर और एटली द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'जवान' की एक विशेष स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें भारतीय सेना के जवानों, पुलिस अधिकारियों और यातायात पुलिस कर्मी विशेष रुप से शामिल हुए. 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.

रीयल लाइफ जवानों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग
जवान के डायरेक्टर एटली ने मुंबई में देश के रीयल लाइफ हीरोज यानि पुलिस ऑफिसर्स, इंडियन आर्मी और ट्रैफिक पुलिस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया.'जवान' देखने के बाद फैंस के पॉजीटिव रिएक्शन पर शाहरुख ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक नोट शेयर किया है, उन्होंने लिखा, 'जवान के लिए आपके सभी प्यार और सराहना के लिए धन्यवाद, सुरक्षित और खुश रहें... प्लीज फिल्म को एंजॉय करते हुए आप सभी की तस्वीरें और वीडियो भेजते रहें. और मैं जल्द ही सभी को देखने के लिए वापस आऊंगा. तब तक सिनेमाघरों में जवान के साथ पार्टी, ढेर सारा प्यार और आभार'.

जवान ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
किंग खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन भारत में 68.72 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. फिल्म के हिंदी वर्जन का कलेक्शन अब भारत में 180.45 करोड़ रुपये हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स पर लिखा, 'सुनामी - तूफान - टाइफून...जवान ने अपने सिर्फ तीन दिन के कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दी है. चौथे दिन का इंतजार करें, पिक्चर अभी बाकी है. फिल्म ने गुरुवार को 65.50 करोड़, शुक्रवार को 46.23 करोड़, शनिवार को 68.72 करोड़ का कलेक्शन करते हुए टोटल ₹ 180.45 करोड़ का कलेक्शन किया है.

यह भी पढे़ं

ABOUT THE AUTHOR

...view details