मुंबई:रविवार को मुंबई में रीयल लाइफ जवानों के लिए शाहरुख खान स्टारर और एटली द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'जवान' की एक विशेष स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें भारतीय सेना के जवानों, पुलिस अधिकारियों और यातायात पुलिस कर्मी विशेष रुप से शामिल हुए. 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.
रीयल लाइफ जवानों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग
जवान के डायरेक्टर एटली ने मुंबई में देश के रीयल लाइफ हीरोज यानि पुलिस ऑफिसर्स, इंडियन आर्मी और ट्रैफिक पुलिस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया.'जवान' देखने के बाद फैंस के पॉजीटिव रिएक्शन पर शाहरुख ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक नोट शेयर किया है, उन्होंने लिखा, 'जवान के लिए आपके सभी प्यार और सराहना के लिए धन्यवाद, सुरक्षित और खुश रहें... प्लीज फिल्म को एंजॉय करते हुए आप सभी की तस्वीरें और वीडियो भेजते रहें. और मैं जल्द ही सभी को देखने के लिए वापस आऊंगा. तब तक सिनेमाघरों में जवान के साथ पार्टी, ढेर सारा प्यार और आभार'.