दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dipika Kakar Pregnancy Post : दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम ने शेयर की गुड न्यूज, फैंस बोले- माशाअल्लाह - दीपिका कक्कड़ गुड न्यूज

'ससुराल सिमर का' स्टार दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. रविवार को इस जोड़े ने गुडन्यूज को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया.

Dipika Kakar Pregnancy Post
दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम

By

Published : Jan 22, 2023, 6:28 PM IST

मुंबई:बिग बॉस 12 की विजेता और टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम अपने पहले बच्चे की स्वागत को तैयार हैं. रविवार को सोशल मीडिया पर जोड़े ने पोस्ट शेयर कर फैंस को गुडन्यूज दी. शादी के चार साल बाद टीवी जगत के फेमस कपल के पैरेंट्स बनने की खबर से सोशल मीडिया गुलजार हो गया और चारों ओर से दोनों को भर भरकर ढेर सारी बधाईयां मिलने लगी.

अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर कर दोनों ने कैप्शन में लिखा 'इस खबर को आप सभी के साथ आभार, खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट से भरे दिलों के साथ साझा कर रहा हूं, हमारी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत चरण है ... हां हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं !! हम जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं. शोएब ने लिखा हमारे छोटे से बच्चे के लिए आपकी ढेर सारे दुआ और प्यार की जरूरत है. वहीं, तस्वीर में वह और दीपिका दोनों ने व्हाइट कलर का आउटफिट पहन रखा है.

इसके साथ ही दोनों ने सफेद टोपी भी लगा रखा है, जिसमें 'मॉम टू बी' और 'डैड टू बी' लिखा हुआ है. जोड़े को कैमरे के लेंस पर अपनी पीठ दिखाते हुए देखा जा सकता है. पोस्ट पर दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों की लाल दिलों और बधाई टिप्पणियों की बाढ़ आ गई. एक फैन ने कमेंट किया 'नई शुरुआत के लिए बधाईट'. एक अन्य फैन ने लिखा, 'माशाअल्लाह माशाअल्लाह आप दोनों के लिए ढेर सारा प्यार और दुआएं यह खबर सुनकर बहुत खुशी हुई'.

इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'माशाअल्लाह हम सभी आपके लिए उत्साहित और खुश हैं'. एक यूजर ने लिखा, "आपको और आपके परिवार दोनों को बधाई, हम यह सुनकर बहुत खुश हैं. शोएब और दीपिका ने टीवी शो ससुराल सिमर का में मुख्य जोड़ी की भूमिका निभाई थी. एक-दूसरे के प्यार में पड़ने के बाद दोनों ने फरवरी 2018 में शादी कर ली थी.

यह भी पढ़ें:KL Rahul Athiya Shetty Wedding : कल बच्चों को लेकर आता हूं...लाडली की शादी के बीच पैपराजी से हाथ जोड़कर सुनील शेट्टी ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details