दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शो बंद होने के बाद भी CID परिवार से जुड़े थे 'फ्रेडरिक्स', देखें दिनेश फडनीस की 'Happy Moments' की झलक - दिनेश फडनीस सीआईडी फैमिली

Dinesh Phadnis Happy Moments: फ्रेडरिक्स के नाम से मशहूर दिनेश फडनीस अब हमारे बीच नहीं रहे. आइए सीआईडी ​​परिवार के साथ उनके खुशी के पलों को एक बार फिर से ताजा करते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 5:08 PM IST

मुंबई: पॉपुलर टेलीविजन शो सीआई से फ्रेडरिक्शन के नाम कमाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस ने आज, 05 दिसंबर को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. लीवर डैमेज होने के कारण उन्हें मुंबई के तुंगा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. एक्टर के निधन की खबर मिलते ही पूरा सीआई परिवार शोक में डूब गया है. इस बीच दिनेश की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें उनके फैंस साझा की है. यह तस्वीरें दर्शाती है कि शो खत्म होने के बाद भी वे अपने को-स्टार्स के साथ जुड़े हुए थे.

लगभग दो दशकों तक एक-दूसरे के साथ काम करने वाली सीआईडी ​​टीम ने शो बंद होने के बाद भी अपनी दोस्ती जारी रखी. ऐसे कई मौके आए जब दिनेश सीआईडी ​​टीम के अपने करीबी दोस्तों से मिलें. वे कई मौकों पर शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी, नरेंद्र गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव, अजय नागरथ, जानवी छेदा गोपालिया, श्रद्धा मुसले, अंशा सैयद समेत अन्य टीम के साथ गेट-टुगेदर की तस्वीरें शेयर की थी.

दिनेश अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने सीआईडी परिवार की तस्वीरें साझा करते रहते हैं. चूंकि वह अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका चेहरा आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है.

दिनेश फड़नीस को 2 दिसंबर को मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. हालांकि एक इंटरव्यू में एक्टर दयानंद शेट्टी, जिन्हें दया के नाम से जाना जाता है, ने खुलासा किया कि दिनेश को दिल का दौरा नहीं पड़ा था, बल्कि यह लीवर डैमेज हो गया था. जिसके कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details