मुंबई:शाहरुख खान की हालिया रिलीज 'पठान' फिल्म मेंअपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली डिंपल कपाड़िया अब 'सास बहू और फ्लेमिंगो' में बेखौफ रानी की रुप में पर्दे पर नजर आएंगी, जिसकी झलक आज दिख चुकी है. 'सास बहू और फ्लेमिंगो' में डिंपल कपाड़िया के साथ ही राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार भी दमदार रोल में नजर आएंगी. सीरीज का ऑफिशियल ट्रेलर आज आउट हो गया है. डिजनी प्लस हॉटस्टार पर सीरीज जल्द ही स्ट्रिम करने को तैयार है.
बता दें कि हॉटस्टार की सास बहू और फ्लेमिंगो के ट्रेलर का आज निर्माताओं ने शानदार रिलीज किया है. सास बहू और फ्लेमिंगो के निर्माताओं ने नया पावर-पैक ट्रेलर जारी किया है, जो ड्रग्स, बंदूकों और अन्य की दुनिया में एक गहरा गोता लगाता नजर आ रहा है. शो 5 मई, 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है. आधुनिक तरीके से रची गई शो में सास-बहू गाथा है, जहां एक घर की महिलाएं एक व्यापारिक साम्राज्य चलाने के उद्देश्य से 'खूनी' लड़ाई लड़ती हैं.