मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया हालिया रिलीज 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' सीरीज को लेकर एक मनोरंजक किस्सा शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान सेट पर वह वर्सेटाइल एक्टर दीपक डोबरियाल को पहचान नहीं पाई थीं. दरअसल, अभिनेत्री ने बताया कि मैने पहले भी उन्हें देखा है, लेकिन 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' के लिए उनका ट्रांसफॉर्मेशन कमाल की था और इसी वजह से वह उन्हें पहचान नहीं पाईं.
बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग 'सास बहू और फ्लेमिंगो' में सशक्त सास का रोल निभा रही डिंपल ने मजेदार किस्से को शेयर कर कहा कि 'होमी अदजानिया की सेट पर काफी मजेदार किस्से होते रहते हैं. वह साथ ही सबसे सख्त भी रहे हैं, मगर इसके बाद भी शूटिंग के दिनों में कुछ न कुछ मजेदार बातें हो ही जाती थीं. उन्होंने बताया कि 'सास, बहू और फ्लेमिंगो के लिए, हम खुद को अपने-अपने किरदार में ढाल रहे थे, जिनके बारे में हमने सिर्फ स्क्रिप्ट्स में ही पढ़ा था. हालांकि, सेट पर सबसे हैरान करने वाले शख्स थे दीपक डोबरियाल.