दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PHOTOS : बर्थ एनिवर्सरी पर सायरा बानो ने लुटाया 'साहेब' दिलीप कुमार पर प्यार, दिखाई बेइंतहा प्यार की झलक - दिलीप कुमार जयंती

Dilip Kumar Birth Anniversary Saira Banu Post : दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर एवरग्रीन दिग्गज अभिनेत्री और उनकी पत्नी सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर लवली पोस्ट शेयर कर फैंस को अपने प्यार की खूबसूरत झलक दिखाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 3:46 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के कभी न भूल पाने वाले 'शहंशाह' और 'ट्रेजडी किंग' दिवंगत दिलीप कुमार साहब का आज 101वां जन्मदिन है. आज के दिन (11 दिसंबर) सुपरस्टार का जन्म हुआ था और फिल्म इंडस्ट्री को चमकता सितारा मिला था. दिलीप साहब भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं. मगर वह अपने पीछे प्रशंसकों की भारी भीड़ छोड़ गए हैं. दिलीप कुमार का बर्थडे उनके फैंस जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिसकी चमक सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. वहीं, अपने 'साहब' को याद कर सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक वीडियो के साथ ही खूबसूरत नोट और तस्वीरें भी हैं. देखिए यहां.

हमने 'गार्डन' में कदम रख दिया
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत पोस्ट शेयर कर सायरा बानो ने लिखा 'एक बार फिर यह 11 दिसंबर है, उन दिनों का दिन जब आसमान नीले रंग का होता है और खिले हुए सफेद बादलों की तरह सपनों की भरमार होती है, जो खुशी और उल्लास के साथ आसमान में नाचते हुए दिखते हैं. पूरा घर इतने फूलों से भर जाता था...कि ऐसा लगता था मानों हमने 'गार्डन' में कदम रख दिया हो'. 'अब जन्मदिन की बधाइयां और ढेर सारे प्यार के संदेशों के साथ आती रहती हैं, चाहे वह सुंदर स्केच, कार्ड, पेंटिंग और प्यार और समर्पण के अनगिनत संदेशों के माध्यम से हो, जो मुझे भावुक कर देते हैं.

मैं 45 मिनट में वापस आऊंगा, लव यूसुफ
सायरा बानो ने आगे लिखा 'यह सब 'द अल्टीमेट एक्टर' के लिए है, जो कई पीढ़ियों के अभिनेताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं, जिन्हें दिलीप साहब ने अपनी उपलब्धियों के शिखर को छूने के लिए प्रेरित किया है, जो न केवल अब तक के सबसे महान अभिनेता रहे हैं, बल्कि एक बहुत महान इंसान भी हैं. शहंशाह से शादी करना मेरे बचपन के सपने को जीने जैसा था और आप मेरे लिए शानदार पति साबित हुए, जिसकी कोई भी कभी भी प्रार्थना कर सकता था. मुझे याद है कि साहब अक्सर मुझे छोटे-छोटे नोट्स लिखते थे और मैं उनके प्यारे इशारों के जवाब में नोट्स के माध्यम से जवाब देती थी. अब कल्पना कीजिए कि आप गहरी नींद से जागते हैं और आपको एक हस्तलिखित नोट मिलता है, जिसमें लिखा होता है 'सायरा, मैं 45 मिनट में वापस आऊंगा, लव यूसुफ'.

जन्मदिन मुबारक हो यूसुफ साहब!
अपनी बात को जारी रखते हुए सायरा बानो ने आगे लिखा 'मुझे आश्चर्य है कि उस समय जब मोबाइल फोन मौजूद नहीं थे, अपने प्रियजन से प्यार का इजहार करना कितना आनंददायक होता था. जब तक दिलीप साहब आसपास थे, मैंने उनके साथ प्यार और खूबसूरत पलों को जी भरकर अनुभव किया है और आज तक, उनके प्यार का सार मुझे सबसे अच्छे तरीके से घेरे हुए है. इसी तरह, साहब के जन्मदिन पर मैं उनके स्पेशल डे के लिए सबसे बेहद खास चुने गए ग्रीटिंग कार्ड खरीदूंगी. दिलीप साहब जैसे असाधारण व्यक्ति बेहद खास के हमेशा हकदार रहे हैं और मैंने हमेशा उनके प्रति एक समर्पित पत्नी बनने की कोशिश की. आपने मेरे जीवन को हमेशा खुशियों से भर दिया...जन्मदिन मुबारक हो यूसुफ साहब!.

यह भी पढ़ें:'बहुत याद आती है इनकी', दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए धर्मेंद्र, फैंस की भी हुई आंखें नम
Last Updated : Dec 11, 2023, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details