हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर उस वक्त तेजी से चर्चा में आ गये, जब कहा जा रहा था कि फिल्म के सेट पर उन्हें एक फैन को सेल्फी लेने के चक्कर में जोरदार थप्पड़ मारा. यह वाकया उस वक्त का है जब एक्टर इन दिनों अपनी नई फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग कर रहे हैं. यह शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे नाना पाटेकर अपने एक फैन को थप्पड़ रसीद कर दिया. अब इस पूरे वाकया का सच सामने आ चुका है. गौरतलब है कि फिल्म 'जर्नी' को 'गदर' और 'गदर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर अनिल शर्मा बना रहे हैं.
क्या था पूरा वाकया ?
उत्तर प्रदेश की घाटों की नगरी वाराणसी के एक भरे बाजार में नाना पाटेकर को लेकर एक सीन शूट करने की तैयारी हो रही थी. नाना पाटेकर अपने रोल में दिख रहे थे. नाना सूट-बूट में सज-धजकर खड़े हुए थे. सभी एक फैन नाना के पास आता है और वह सेल्फी के लिए फोन निकालता है. यह फैन नाना के साथ सेल्फी ले ही रहा होता है, इतने में नाना ने चिढ़चिढ़ाहट में फैन के सिर पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
डायरेक्टर ने बताया सच