दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Diana Penty In Cannes 2023: डायना की टैसल ड्रेस बनी आकर्षण का केंद्र, फैंस ने कहा- 'बेहद खूबसूरत' - डायना कान्स लुक

कांस फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के सेलिब्रिटीज शामिल होते हैं. वहीं, बॉलीवुड के स्टार्स भी रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. इसी बीच 'कॉकटेल' एक्ट्रेस डायना पेंटी ने भी कांस से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

diana penty in cannes
डायना की टैसल ड्रेस बनी सबके आकर्फण का केंद्र

By

Published : May 21, 2023, 1:39 PM IST

मुंबई: कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 16 मई से हो चुकी है, जो कि 27 मई तक चलेगा. इसी के साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सितारे रेड कार्पेट पर अपनी अदायगी का जलवा बिखेर रहे हैं. इन सबके बीच 'कॉकटेल' फेम डायना पेंटी ने भी रेड कार्पेट से अपनी तस्वीरें साझा की हैं. जिन पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

डायना पेंटी ने अपने पहले लुक में सुनहरी ड्रेस पहनी थी जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'ऑल दैट ग्लिटर'. फैन्स को डायना का ये लुक काफी पसंद आ रहा है. एक ने लिखा, 'आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं', जबकि उनमें से कई ने डायना के पोस्ट पर लाल दिल वाले इमोजी पोस्ट किए.

वहीं उनके दूसरे लुक में वह ब्लैक टैसल ड्रेस में नजर आ रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'टैसल ऑलवेज वर्थ दी हसल'. यानी परेशानियों के बाद भी टैसल कीमती हैं. 'कॉकटेल' एक्ट्रेस ने ब्लैक टैसल ड्रेस के साथ ड्रामेटिक आई मेकअप से अपने ग्लैमरस लुक को और निखारा. उन्होंने शीर ब्लैक टॉप के ऊपर टैसल जैकेट पहनी थी. सोनाली बेंद्रे ने डायना के इस लुक की तारीफ फायर इमोजी भेजकर की. वहीं एक फैन ने लिखा, 'बेहद खूबसूरत.'

टैसल्स भारतीय सितारों के काफी पसंदीदा रहे हैं. सारा अली खान ने भी इस साल कांस में झिलमिलाती टैसल ड्रेस पहनी थी. 76वें संस्करण में ग्रे गूज का प्रतिनिधित्व करने वाली डायना ने कांस में अपनी उपस्थिति से उत्साहित होकर कहा, 'भारत ने हाल के वर्षों में प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव में बड़ी पहचान और सराहना पाई है. मैं इस साल फिर से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. डायना ने 2019 में कान्स में डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें:Cannes 2023 : All that glitters...ग्लैंरस लुक संग डायना ने शेयर की मदमस्त तस्वीरें, होश उड़ा देंगी अदाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details