मुंबई:साउथ एक्टर नागा चैतन्य आज 23 नवंबर को अपना 37 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बर्थडे पर चैतन्या ने अपने फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है. दरअसल एक्टर पहली बार किसी वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं जिसका नाम 'धूथा' है. इसका ट्रेलर उन्होंने अपने बर्थडे पर रिलीज किया है. यह एक जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर है जो कि 1 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी. सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज करते हुए नागा ने कैप्शन लिखा,'अनगिनत रहस्य, अनेक रहस्य और सत्य की खोज में एक व्यक्ति'.
ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे साउथ एक्टर
नागा चैतन्य फिल्मों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नागा की पहली वेब सीरीज धूथा 1 दिसंबर को रिलीज होने के तैयार है. इसका ट्रेलर नागा ने अपने बर्थडे पर 23 नवंबर को जारी किया. ट्रेलर में दिखाया गया है कि नागा एक जर्नलिस्ट का रोल प्ले कर रहे हैं. जिसकी लाइफ में तब सस्पेंस आता है जब वह ट्रेजडी की भविष्यवाणी करने वाले समाचार पत्रों के पीछे के काले रहस्यों को उजागर करता है. उसे हत्या के संदिग्ध के रूप में अपना नाम हटाने के लिए समय के साथ दौड़ लगानी होगी. इस वेब सीरीज में प्राची देसाई भी हैं.