दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'धूम 4' से शाहरुख खान और RRR स्टार राम चरण का कनेक्शन है या नहीं, यहां जानिए पूरी सच्चाई - dhoom 4

Shah Rukh Khan : शाहरुख खान को लेकर कहा जा रहा था कि वह धूम 4 में एक्शन करते नजर आएंगे, लेकिन अब यह खबर गलत निकली हैं. इधर, आरआरआर स्टार राम चरण का नाम धूम 4 के साथ तेजी से चर्चा में हैं.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 11:49 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2023 बेहद हिट साबित रहा है. मौजूदा साल में शाहरुख खान ने अपनी दो फिल्में पठान और जवान से बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजवाया और अब फिल्म डंकी का शोर बॉक्स ऑफिस पर हो रहा है. शाहरुख खान बीते 5 साल से फ्लॉप चल रहे थे. किंग खान के फैंस को उनकी बड़ी फिल्म का इतजार था. ऐसे में साल 2023 में शाहरुख के फैंस का यह इंतजार खत्म हुआ और 'बादशाह' ने अपने फैंस को एक नहीं बल्कि तीन हिट फिल्में तोहफे के रूप में दी. वहीं, साल 2024 के लिए शाहरुख खान की किसी भी फिल्म का एलान नहीं हुआ है. हां, एक्शन फिल्म धूम 4 को लेकर किंग खान की खूब चर्चा हुई थी.

शाहरुख खान संग राम चरण ?

कहा जा रहा था कि शाहरुख खान पठान और जवान के बाद अब धूम 4 में एक्शन से धमाका करते नजर आएंगे, लेकिन यह खबर अब गलत निकली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान का धूम 4 से कोई नाता नहीं है. वहीं, शाहरुख खान के साथ-साथ साउथ सुपरस्टार राम चरण का नाम भी धूम 4 से जुड़ रहा है, लेकिन धूम 4 के मेकर्स ने अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की है. हालांकि धूम 4 पर काम चल रहा है, लेकिन अभी तक इसकी स्टारकास्ट तय नहीं हुई है.

बता दें, वैसे फिल्म धूम 4 की लंबे समय से चर्चा है, लेकिन यशराज बैनर ने अपनी इस एक्शन फ्रेंचाइजी पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है और ना ही शाहरुख खान की धूम 4 में होने की पुष्टि की है. धूम 4 बस नाम सुनाई दे रहा है, लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इसका कोई अता-पता नहीं है.

ये भी पढे़ं : बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' का दबदबा कायम, 350 करोड़ से इतनी दूर है 'किंग खान' की फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details