दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dhindhora Baje Re Song OUT : सॉन्ग 'ढिंढोरा बाजे रे रिलीज', 'रॉकी' और 'रानी' ने फैमिली के सामने बजाया अपने प्यार का डंका - आलिया सॉन्ग

Dhindhora Baje Re Song OUT : फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का चौथा गाना ढिंढोरा बाजे रे 24 जुलाई को रिलीज हो गया है. यहां देखें

Dhindhora Baje Re Song OUT
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

By

Published : Jul 24, 2023, 2:46 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 2:54 PM IST

हैदराबाद : रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर अपकमिंग फैमिली-ड्रामा फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का चौथा गाना 'ढिंढोरा बाजे रे' 24 जुलाई को रिलीज हो गया है. रणवीर और आलिया ने गाना 'ढिंढोरा बाजे रे' कोलकाता में फिल्म की प्रमोशन के दौरान लॉन्च किया है. करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का यह चौथा गाना मशहूर संगीतकार प्रीतम ने कंपोज किया है. इस गाने में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को दुर्गा पूजा पंडाल में जमकर डांस करते देखा जा रहा है. वहीं, इस गाने में रणवीर और आलिया बतौर 'रॉकी' और 'रानी' अपने परिवार के सामने अपने प्यार का ढिंढोरा पीटते नजर आ रहे हैं.

सॉन्ग ढिंढोरा बाजे रे को दर्शन रावल और भूमि त्रिवेदी ने गाया है. वहीं, गाने के बोल मशहूर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. प्रीतम के संगीत से गाने को संजाया गया है. गाने में देखा जा रहा है कि बंगाली परिवार की 'रानी' (आलिया) और जट पंजाबी 'रॉकी' (रणवीर सिंह) लाल रंग के कपड़े पहन दुर्गा पूजा में जमकर नाचते दिख रहे हैं.

रॉकी और रानी को देखकर लग रहा है कि वह इस फंक्शन में अपने प्यार का ढिंढोरा अपने परिवार वालों के सामने पीट रहे हैं, जोकि उनके इस मिसमैच प्यार के खिलाफ हैं, क्योंकि इन दोनों फैमिली की रीति-रिवाज बिल्कुल अलग है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लोगों के बीच फैलने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. फिल्म आगामी 28 जुलाई को देश और दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ-साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे दिग्गज स्टार भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : WATCH : मंडे मोटिवेशन में शर्टलेस हुए 'रॉकी' रणवीर सिंह, चौंका देगा एक्टर की स्टार वाइफ दीपिका पादुकोण का रिएक्शन
Last Updated : Jul 24, 2023, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details