हैदराबाद : रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर अपकमिंग फैमिली-ड्रामा फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का चौथा गाना 'ढिंढोरा बाजे रे' 24 जुलाई को रिलीज हो गया है. रणवीर और आलिया ने गाना 'ढिंढोरा बाजे रे' कोलकाता में फिल्म की प्रमोशन के दौरान लॉन्च किया है. करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का यह चौथा गाना मशहूर संगीतकार प्रीतम ने कंपोज किया है. इस गाने में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को दुर्गा पूजा पंडाल में जमकर डांस करते देखा जा रहा है. वहीं, इस गाने में रणवीर और आलिया बतौर 'रॉकी' और 'रानी' अपने परिवार के सामने अपने प्यार का ढिंढोरा पीटते नजर आ रहे हैं.
सॉन्ग ढिंढोरा बाजे रे को दर्शन रावल और भूमि त्रिवेदी ने गाया है. वहीं, गाने के बोल मशहूर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. प्रीतम के संगीत से गाने को संजाया गया है. गाने में देखा जा रहा है कि बंगाली परिवार की 'रानी' (आलिया) और जट पंजाबी 'रॉकी' (रणवीर सिंह) लाल रंग के कपड़े पहन दुर्गा पूजा में जमकर नाचते दिख रहे हैं.