मुंबईःफेमस टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में करण लुथरा का रोल अदा कर घर-घर फेमस हुए टीवी इंडस्ट्री के एक्टर धीरज धूपर शो को अलविदा कह चुके हैं. धीरज शो से पिछले पांच सालों से जुड़े हुए थे. फैंस उनकी और प्रीता अरोड़ा उर्फ श्रद्धा आर्या की केमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद करते थे. वहीं, इस खबर से फैंस निराश हो गए हैं. एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने शो छोड़ने के पीछे क्या वजह रही यह भी बताया है.
धीरज ने बताया कि 'कुंडली भाग्य एक बहुत बड़ा शो है और मैं बहुत खुश हूं कि, मुझे इसमें करण लूथरा की भूमिका निभाने का मौका मिला. पिछले पांच सालों में मुझे दुनिया भर में अपार प्यार और पहचान मिली है. मुझे एहसास हुआ कि, यह टेलीविजन पर एक आइकॉनिक कैरेक्टर बन गया है. अब मुझे यहां पांच साल हो गए हैं. मुझे जीवन में बेहतर चीजों की ओर बढ़ने की जरूरत है.
अब 'कुंडली भाग्य' में नहीं दिखेंगे धीरज धूपर, इस वजह से फेमस शो को कहा अलविदा - Dheeraj Dhoopar Left Kundali Bhagya
टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर धीरज धूपर अब धारावाहिक 'कुंडली भाग्य' में नहीं दिखेंगे. धीरज फेमस टीवी शो को अलविदा कह चुके हैं. टीवी शो को छोड़ने के पीछे उन्होंने बड़ी वजह बताई है.
धीरज धूपर