दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Gadar 2 की स्क्रीनिंग पर दिखीं सनी देओल की मां प्रकाश कौर, पिता धर्मेंद्र ने भी देखी बेटे 'तारा सिंह' की फिल्म - गदर 2 की स्क्रीनिंग में पहुंची प्रकाश कौर

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' हाल ही में 11 अगस्त को रिलीज हुई जिसकी स्क्रीनिंग पर पूरा देओल परिवार सनी को सपोर्ट करने के लिए फिल्म देखने पहुंचा. जिनमें सनी की मां और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी पहुंची. जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Gadar 2 screening
'गदर 2' की स्क्रीनिंग पर पहुंची देओल फैमिली

By

Published : Aug 12, 2023, 5:23 PM IST

मुंबई:'गदर 2' के मेकर्स ने 11 अगस्त को मुंबई में सनी देओल की लेटेस्ट रिलीज की स्टार-स्टडेड स्क्रीनिंग की मेजबानी की. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में हैं. अनिल शर्मा डायरेक्टेड इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. इसमें कोई शक नहीं है कि 'गदर 2' सनी के करियर में एक खास जगह रखती है और शायद इसीलिए उनकी मां और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी स्क्रीनिंग के लिए मौजूद थीं.

देओल परिवार पहुंचा फिल्म की स्क्रीनिंग में
प्रकाश कौर के अलावा धर्मेंद्र जो उनके बेटे के सबसे बड़े समर्थक हैं वे भी स्क्रीनिंग के लिए मौजूद थे. बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया. निर्देशक अनिल शर्मा ने सितारों से सजी शाम में उत्कर्ष शर्मा के साथ तस्वीर खिंचवाई. इनके अलावा फिल्म की सकीना अमीषा पटेल, नाना पाटेकर, उर्वशी रौतेला जैसे कलाकार भी स्क्रीनिंग में मौजूद थे.

ओएमजी 2 से हुआ क्लैश
यह फिल्म 2001 की हिट 'गदर' का सीक्वल है. सीक्वल में सनी देओल ने तारा सिंह, अमीषा पटेल ने सकीना, और उत्कर्ष शर्मा ने तारा सिंह ने अपनी भूमिकाएं दोहराई हैं. यह फिल्म शुक्रवार 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके साथ ही गदर 2 अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के साथ बॉक्स पर रिलीज हुई.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details