मुंबई: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की नई फिल्म रॉकी और रानी प्रेम कहानी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. रणवीर और आलिया के अलावा फिल्म में सदाबहार कलाकार धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी भी हैं. इस फैमिली ड्रामा फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर आलिया के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है.
धर्मेद्र अक्सर अपने फैंस के लिए नए-नए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. चाहे पुरानी यादें हो या फिर ताजा, वह तस्वीरों को अपने फैंस संग साझा करते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी नई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, करण, जब भी आएगा, जौहर पे जौहर दिखा के जाएगा.'