हैदराबादःसोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की खबर तेजी से फैल रही है. लोग यही जानना चाहते हैं कि देओल परिवार की होने वाली बहू आखिर कौन है? खबर है कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत पिछले दिनों खराब हो गई थी. लिहाजा, परिवार ने करण की गर्लफ्रेंड दृषा के साथ उनकी सगाई कर दी है. करण अनिल शर्मा की अपकमिंग फैमिली ड्रामा फिल्म 'अपने-2' की शूटिंग में व्यस्त हैं और फिल्म में वह अपने पापा सनी देओल के साथ नजर आएंगे.
करण ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से डेब्यू कर बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी एक और फिल्म 'वेल्ले' भी आई थी. मगर वह भी कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं, दृषा के बारे में बता दें कि वह फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं. करण और दृषा को कई बार एक साथ टाइम स्पेंड करते देखा गया है. दरअसल, जानकारी के अनुसार दोनों अच्छे दोस्त हैं और काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं, अब खबर है कि दादा के स्वास्थ्य को लेकर करण ने गर्लफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है और जल्द ही दोनों शादी करेंगे.
OMG! सनी देओल के बेटे ने चोरी छिपे किया यह काम, आपने पढ़ी यह खबर - bollywood latest news
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल के सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं. खबर है कि 'अपने-2' की शूटिंग में व्यस्त करण देओल ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चुपके से सगाई कर ली है.
करण देओल
यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने लुइस वीटॉन के शो में दिखाया बेहद स्टाइलिश लुक, देखें तस्वीरें
वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण देओल के टीम ने सगाई की खबरों को अफवाह बताकर उसका खंडन किया है. एक्टर की टीम ने कहा कि इस तरह की खबरें झूठी हैं. करण और दृषा बचपन के दोस्त हैं. लेकिन, सगाई की खबरें झूठी हैं. स्पष्ट कर दें कि सगाई की खबरों को लेकर एक्टर की तरफ से भी कोई भी बयान नहीं आया है.