हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र और उनके फैंस के लिए आज 8 दिसंबर का दिन बेहद खास है. इस दिन धर्मेंद्र अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. आज दिग्गज अभिनेता 88 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर फिल्म एनिमल के विलेन अबरार हक (बॉबी देओल) के स्टार पिता को उनके फैंस और सेलेब्स जन्मदिन विश कर रहे हैं. वहीं, धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी सुपरस्टार पापा को जन्मदिन की बधाई दी है. धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिला की खन्ना तहसील के एक गांव नसरली में हुआ था.
सनी देओल ने पापा धर्मेंद्र को विश किया बर्थडे
सनी देओल ने पापा धर्मेंद्र के बर्थडे पर उनके साथ एक शानदार तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर पापा धर्मेंद्र के लिए सनी ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे पारा लव यू. सनी के पोस्ट पर उनके फैंस ने भी धर्मेंद्र की लंबी आयु की दुआ करते हुए जन्मदिन की बधाई दी हैं.