हैदराबाद :मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर हिंदी सिनेमा में धर्मा प्रोडक्शन्स के 42 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. इस बाबत करण जौहर ने सोशल मीडिया पर बीते चार दशक में धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्मों की छोटी सी झलक वीडियो के जरिए शेयर की है. साल 1979 में करण जौहर के पिता यश जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन्स की स्थापना की थी.
धर्मा प्रोडक्शन्स का 4 दशक का सफर
करण जौहर ने जो वीडियो साझा किया है, उसकी शुरुआत करण जौहर निर्देशित फिल्म कभी खुशी कभी गम के सीन से होती हैं और बैकग्राउंड में करण जौहर की ही फिल्म कुछ-कुछ होता है कि ट्यून बज रही है. वहीं, 4 दशकों में धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले अबतक की सभी फिल्मों की झलक बारी-बारी से देखने को मिल रही है.
'धर्मा परिवार का हिस्सा होने के लिए शुक्रिया'
वीडियो शेयर कर करण जौहर ने लिखा है, आज एक परिवार ने एक कदम और आगे बढ़ाया, जिसे मेरे पिता ने शुरू किया था-और वो है धर्मा प्रोडक्शन्स, साल दर साल, दुनियाभर में हमनें नई आशा के साथ नई-नई कहानियों को गढ़ा, वो कहानिया जिनकी अपनी सीमा और अपनी भाषा रही और भी कई बातें, दर्शकों को इमोशन्स के साथ जोड़ा, धर्मा परिवार का हिस्सा होने के लिए धन्यवाद, इस सफर को यादागार बनाने के लिए शुक्रिया, फिल्मों में फिर मिलते हैं'.
धर्मा प्रोडक्शन्स में बनी फिल्में
बता दें, साल 2004 में करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन्स के मालिक बने थे. धर्मा प्रोडक्शन्स का मुख्यत: काम फिल्में प्रोड्यूस कर उन्हें डिस्ट्रीब्यूट करने का है. इसकी स्थापना के अगले साल 1980 में राज खोसला की निर्देशन में बनी फिल्म 'दोस्ताना' को प्रोड्यूस किया गया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा मुख्य किरदार में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बना दिया था.
उसके बाद दुनिया (1984), मुकद्दर का फैसला (1987), अग्निपथ (1990) जैसी फिल्में प्रोड्यूस की गई. फिल्म अग्निपथ ने राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया था. वहीं, 90 के दशक में गुमराह (1993), डुप्लीकेट (1998) और कुछ-कुछ होता है (1998) जैसी हिट फिल्में धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनीं
ये भी पढे़ं :फराह खान समेत इन सेलेब्स ने दी गौरी खान को जन्मदिन की बधाई, फैंस भी हुए क्रेजी