हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार धनुष बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. धनुष को कई हिंदी फिल्मों में बतौर एक्टर देखा गया है और उन्होंने अपनी एक्टिंग से हिंदी बेल्ट के दर्शकों का दिल जीता. अब धनुष पैन इंडिया फिल्म स्टार बनने जा रहे हैं. धनुष के फैंस के लिए बिग गुडन्यूज सामने आ रही है. धनुष नेशनल अवार्ड विजेता म्यूजिशियन, कंपोजर, अरेंजर, ऑर्केस्ट्रेटर, गीतकार और सिंगर Isaignani Illaiyaraaja की बायोपिक में उनका किरदार करने जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलियाराजा की बायोपिक एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2024 में शुरू होने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को Connekkt Media प्रोड्यूस करने जा रहा है, जो कि साउथ स्टार मोहनलाल की फिल्म वृषभ प्रोड्यूस कर रही है.
हाल ही में युवन शंकर राजा ने कहा था, वह धनुष को अपने पिता इलियाराजा की बायोपिक में देखना पसंद करेंगे. यह पहली बार होगा जब धनुष किसी बायोपिक में नजर आएंगे. द कैप्टन मिलर स्टार धनुष खुद इलियाराजा के बड़े फैन हैं और उनकी झोली में यह रोल जाना उनके किसी बड़े सपने के सच होने जैसा होगा. लेकिन, अभी तक इस खबर पर मेकर्स का कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है.