हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार धनुष ने एक बार फिर अपने फैंस को चौंका दिया है. एक्टर 29 मई की सुबह एयरपोर्ट पर बड़े बाल और बियर्ड लुक में स्पॉट हुए. यहां एक्टर को उनके नए लुक के चलते पहचानना मुश्किल हो रहा है. एक्टर एयरपोर्ट पर तेजी से जाते हुए दिख रहे हैं और इस बीच फैंस उनके संग सेल्फी भी ले रहे हैं. अब अपने इस नए लुक से सोशल मीडिया पर धनुष को ट्रोल किया जा रहा है. नेटिजन्स अब एक्टर के लुक पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने दावा किया है कि अगर इनकी तस्वीर के साथ वीडियो शेयर नहीं की जाती तो इनका पहचानना मुश्किल हो जाता.
किसी ने कहा बाबा रामदेव तो....
एक्टर को एयरपोर्ट पर पर्पल हुडी में देखा जा रहा है. एक्टर की शोल्डर तक बाल आ रहे हैं और दाढ़ी भी बहुत घनी है. एक्टर ने आंखों पर चश्मा भी चढ़ाया है. पैप उनको अन्ना कहकर बुला रहे हैं और एक फोटो क्लिक करवाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. इधर, एक्टर बेहद जल्दी में नजर आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन मजेदार हैं.