दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

धनश्री ने पति युजवेंद्र चहल से अलग होने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं प्लीज इसे खत्म करें - धनश्री और युजवेंद्र चहल इंस्टाग्राम पोस्ट

टीम इंडिया के शानदार धीमी गति के गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और डांसर पत्नी धनश्री ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फैंस को बता दिया है कि उनका रिश्ता टूटा नहीं है और वह साथ हैं.

Etv Bharatधनश्री
Etv Bharatधनश्री

By

Published : Aug 19, 2022, 12:14 PM IST

हैदराबाद :युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी और बेहतरीन डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चि हो रहे हैं. कपल को लेकर बीते दिनों से सोशल मीडिया पर शोर है कि दोनों के रिश्ते के बीच खटास आ गई है. यह सारी बातें उस वक्त बनने लगी, जब धनश्री के इंस्टा बायो से उनके पति का सरनेम गायब दिखा और वहीं, जब चहल ने भी एक पोस्ट के जरिए फैंस के शक को यकीन में बदलने का काम किया है. अब इस पूरे मामले पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.

धनश्री और चहर ने की अपील

धनश्री और चहल दोनों ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक ही पोस्ट शेयर कर फैंस अपील करते हुए लिखा है, आप लोगों से हमारी अपील है कि आप बेबुनियाद और बेवजह की अफवाहों पर यकीन ना करें, कृप्या इसे खत्म करें, और हरेक को पर प्यार और रोशनी बरसाते रहें'.

युजवेंद्र चहल
धनश्री

धनश्री ने हटाया सरनेम

बता दें, धनश्री सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. धनश्री को सोशल मीडिया पर 5 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. धनश्री ने इंस्टा बायो में अपने नाम के पीछे से पति चहल का सरनेम हटा दिया है. इससे फैंस के माथे चढ़ गए थे और वे अंदाजा लगा रहे थे कि कपल के बीच कुछ तो जरूर हुआ है.

चहल को पोस्ट ने किया था धमाका

इधर, धनश्री के बाद सोशल मीडिया पर आए चहल के पोस्ट ने भी धमाका मचा दिया था. दरअसल, चहल ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट लगाया था, जिसमें लिखा, नई जिंदगी शुरू हो रही है. अब इस पोस्ट से फैंस को यकीन हो रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है. हालांकि, कपल के सोशल मीडिया पर नए पोस्ट से सब साफ हो गया है.

कहां हुई थी मुलाकात

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की पहली मुलाकात ऑनलाइन क्लास में हुई थी. दरअसल, चहल ने डांस सीखना चाहते थे और उन्होंने धनश्री वर्मा की क्लास ज्वॉइन की थी. इसके बाद दोनों की लवस्टोरी यहीं से शुरू हुई. धनश्री एक ट्रेंड डांसर है और उनका खुद का यूट्यूब चैलन हैं, जिस पर 26 लाख सब्सक्राइबर हैं.

ये भी पढे़ं : जिया खान की मां का सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप, बोलीं मेरी बेटी का शारीरिक और मानसिक शोषण किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details