हैदराबाद :युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी और बेहतरीन डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चि हो रहे हैं. कपल को लेकर बीते दिनों से सोशल मीडिया पर शोर है कि दोनों के रिश्ते के बीच खटास आ गई है. यह सारी बातें उस वक्त बनने लगी, जब धनश्री के इंस्टा बायो से उनके पति का सरनेम गायब दिखा और वहीं, जब चहल ने भी एक पोस्ट के जरिए फैंस के शक को यकीन में बदलने का काम किया है. अब इस पूरे मामले पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.
धनश्री और चहर ने की अपील
धनश्री और चहल दोनों ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक ही पोस्ट शेयर कर फैंस अपील करते हुए लिखा है, आप लोगों से हमारी अपील है कि आप बेबुनियाद और बेवजह की अफवाहों पर यकीन ना करें, कृप्या इसे खत्म करें, और हरेक को पर प्यार और रोशनी बरसाते रहें'.
धनश्री ने हटाया सरनेम
बता दें, धनश्री सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. धनश्री को सोशल मीडिया पर 5 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. धनश्री ने इंस्टा बायो में अपने नाम के पीछे से पति चहल का सरनेम हटा दिया है. इससे फैंस के माथे चढ़ गए थे और वे अंदाजा लगा रहे थे कि कपल के बीच कुछ तो जरूर हुआ है.