मुंबई:बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच हो रहे झगड़े हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं. जिसे लेकर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कमेंट किया है. उन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो में अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के प्रति विक्की जैन के व्यवहार की आलोचना की है. यह स्वीकार करते हुए कि विचारों में मतभेद और हंसी-मजाक शादीशुदा जिंदगी का हिस्सा है. लेकिन पत्नी को अपमानित करना और उसका अपमान करना खेल का हिस्सा नहीं होना चाहिए.
देवोलीना ने बिग बॉस 17 में अक्सर होने वाले झगड़ों पर अपने विचार शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, 'पति/पत्नी का मन मुटाव चलता रहता है. लेकिन हर दिन पत्नी की इनसल्ट करना बिल्कुल भी एंटरटेनर नहीं है और यह खेल का हिस्सा नहीं हो सकता. कई फैंस ने देवोलीना की पोस्ट का समर्थन किया. उनमें से एक ने लिखा, 'हां मुझे भी ऐसा ही लगता है.. लोगों को अपने रिश्ते की इज्जत और गरिमा बनाए रखनी चाहिए. कोई भी खेल ऊपर नहीं होना चाहिए'. एक अन्य ने कमेंट किया,'वही तो हर दिन? ठीक है कभी-कभार बहस हो जाए लेकिन रोज-रोज वो भी मुझे लगता है कि लव मैरिज? मुझे तो अब फर्जी लगने लग गया इनका रोज का ड्रामा.