Bipasha Basu : पापा को फॉलो करती हैं बिपाशा की बेटी, एक्ट्रेस ने पकड़ी बेटी की 'चोरी'... तो बोले करण- मैंने नहीं सिखाया इसे - Bipasha Basu and devi
Bipasha Basu : बॉलीवुड की 'बिल्लो रानी' ने बिपाशा बसु इन दिनों फिल्मों से दूर अपने परिवार में बिजी हैं. बिपाशा अपन मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं और इस कड़ी में उन्होंने एक बार फिर अपनी बेटी देवी संग क्यूट तस्वीर शेयर की है.
हैदराबाद :बीते साल एक बेटी की मां बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपने मदरहुड पीयिरड को खुलकर इन्जॉय कर रही हैं. बिपाशा ने बीती 12 नवंबर को एक बेटी को जन्म दिया था और आज 12 अक्टूबर को एक्ट्रेस की बेटी देवी 11 महीने की हो गई है. बिपाशा ने देवी की हर महीने की तस्वीर शेयर की है और अब अगले महीने देवी एक साल की हो जाएगी. बिपाशा ने बेटी देवी के एक साल का होने से पहले एक और तस्वीर शेयर की है. मां-बेटी की यह तस्वीर काफी क्यूट और प्यारी है. इसमें बिपाशा अपनी बेटी संग कितनी खुश हैं, यह तो एक मां ही जान सकती हैं.
पापा को फॉलो करती है- बिपाशा
बिपाशा ने बेटी देवी संग यह क्यूटनेस ओवरलॉड वाली तस्वीर शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, ओह माय गॉड, इन दिनों का फेरवरेट एक्सप्रेशन, अपने पापा से सीखा है, और ओह माय गॉड हमारी देवी आज 12 अक्टूबर को 11 महीने की हो गई, समय बहुत तेजी से भागता है और वह बड़ी होकर एक आनंदमय, प्यारी, बुद्धिमान और स्नेही बच्ची बन रही है, इस प्यार भरे उपहार के लिए सबका आभार, दुर्गा-दुर्गा.
मैंने नहीं सिखाया- करण सिंह ग्रोवर
वहीं, मां-बेटी की इस खूबसूरत तस्वीर पर करण सिंह ग्रोवर ने लिखा है, मैंने नहीं सिखाया, इसने मुझे ऐसा करते हुए देखा होगा फिर उसे कॉफी कर लिया है. बता दें साल 2016 में शादी करने के 6 साल बाद कपल एक बेटी का पेरेंट्स बना है.