हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के दिवंगत दिग्गज सुपरस्टार देव आनंद की आज 26 सितंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर देव साहब के फैंस और सेलेब्स उन्हें याद कर दिल से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव साहब की याद में एक ट्रीब्यू पोस्ट अपने एक्स (पहले ट्टिटर) हैंडल शेयर किया है. पीएम मोदी ने देव आंनद के साथ अपनी दो तस्वीरें भी साझा की हैं. अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने देव साहब के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है. गौरतलब है कि देव आनंद जन्म 26 सितंबर 1923 को पंजाब (पाकिस्तान) के शकरगढ़ में हुआ था. वहीं, 3 दिसंबर 2011 को बीमारी के चलते लंदन में उनका निधन हो गया था.
आप सदाबहार आइकन हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने देव साहब को याद करते हुए लिखा है, देव आनंद जी हमेशा सदाबहार एक्टर के रूप में याद किए जाएंगे, उनके कहानी बताने का तरीका और सिनेमा के प्रति उनका जुनून, इसे कोई चुनौती नहीं दे सकता है, इनकी फिल्मों ने ना सिर्फ मनोरंजन किया है, बल्कि समाज को भी बदला है और वह भारत एस्पिरेंशन हैं, उनकी टाइमलेस परफॉर्मेंस आने वाली पीढियों को अट्रैक्ट करती रहेगी, 100वीं बर्थ एनिवर्सी पर उन्हें याद करते हैं.
देव साहब का फिल्मी करियर
साल 1946 में फिल्म 'हम एक हैं' से देव साहब ने हिंदी सिनेमा में बतौर दस्तक दी थी. उनकी शानदार फिल्मों की बात करें तो इसमें, गाइ़ड, ज्वेल थीफ, गैंबलर, हीरा पन्ना, जॉनी मेरा नाम, प्रेम पुजारी, हरे रामा हरे कृष्णा,तेरे मेरे सपने समेत कई हिट फिल्में शामिल हैं.