हैदराबाद : Dev Anand Death Anniversary: हिंदी सिनेमा के दिवंगत दिग्गज अभिनेता देव आनंद की 3 दिसंबर को 11वीं पुण्यतिथी है. देव साहब ने साल 2011 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. देव आनंद का गेस्चर स्टाइल, उनका मस्तमौला अंदाज, उनका ड्रेसिंग स्टाइल और सबसे अहम चीज उनकी कमाल की अदाकारी को भुलाना वाकई में मुश्किल है. देव आनंद की रील और रियल दोनों लाइफ के किस्से बहुत हैं. पहला जो सबसे ज्यादा मशहूर हैं वो यह है कि वो उस जमाने के बहुत हैंडसम एक्टर्स में से एक थे और फिर उनका सबसे अलग अंदाज लोगों के बीच खूब चर्चित था. देव साहब को लेकर आज भी कहा जाता है कि वो इतने हैंडसम थे कि उन्हें देखने के लिए लड़कियां छत से कूद जाती थीं और उन्हें काले कपड़े पहनने से बैन कर दिया था. आइए जानते हैं कितनी सच्चाई है इन बातों में और कौन सी है वो फिल्म, जिसमें देव साहब ने काला कोर्ट पहन हंगामा मचा दिया था.
देव साहब को देख छत से कूद जाती थीं लड़कियां?
साल 1958 की बात है जब देव साहब की फिल्म 'काला पानी' रिलीज हुई थी. फिल्म में देव साहब को व्हाइट शर्ट और उस पर ब्लैक कोट में देखा गया था. बताया जाता है कि इस लुक में देव साहब की हैंडसमनेस बढ़ गई और वह बेहद स्टाइलिश और डैशिंग लग रहे थे.
ऐसा कहा जाता है कि उनके इस लुक से लड़कियां तो दूर की बात लड़के भी नजर नहीं हटा पाते थे. ऐसा सुनने में आता है कि जब-जब देव साहब काला कोट पहनकर निकले तब-तब लड़कियां उन्हें देखने के लिए इतनी उतावली हो जाती थी कि छत से ही कूद जाती थीं, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, यह कहना मुश्किल है.
देव साहब पर लगा था काला कोर्ट पहनने पर बैन?