दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Masaba Gupta Wedding : नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने तलाक के 4 साल बाद की शादी, 18 साल बड़े इस एक्टर का थामा हाथ

Masaba Gupta Wedding : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने गुपचुप शादी रचा ली है. मसाबा ने पहली शादी के चार साल बाद 18 साल बड़े इस एक्टर संग विवाह किया है.

Masaba Gupta Wedding
दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी

By

Published : Jan 27, 2023, 1:58 PM IST

मुंबई : दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने शादी रचा ली है. मसाबा ने बॉलीवुड एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई है. दोनों बीते कई समय से एक-दूजे को डेट कर रहे थे. मसाबा ने पहली शादी से तलाक के चार साल बाद शादी रचाई है. मसाबा ने सोशल मीडिया पर आकर सत्यदीप संग शादी की तस्वीर शेयर कर फैंस को यह गुडन्यूज दी है.

मसाबा का वेडिंग पोस्ट

मसाबा ने शादी की पहली तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'मेरे शांति से भरे समंदर से मैंने आज सुबह शादी कर ली. हमारी आने वाली ढेरों जिंदगियों में प्यार, शांति, स्थिरता के नाम..और मुझे कैप्शन लिखने देने के लिए शुक्रिया. ये जबरदस्त होने वाला है.'

कहां हुई थी कपल की मुलाकात?

बता दें, मसाबा गुप्ता अपनी पॉपुलर सीरीज 'मसाबा-मसाबा' (2020) से चर्चा में आई थी. इस शो में सत्यदीप ने मसाबा के पति का रोल प्ले किया था. यहीं उनकी पहली मुलाकात हुई थी और धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ने लगीं. बता दें, दोनों ने एक-दूजे को दो साल तक डेट किया और फिर शादी रचा ली. मसाबा-सत्यदीप के बीच उम्र में 18 साल का फासला है. मसाबा 33 की तो सत्यदीप 51 साल के हैं.

मसाबा ने तैयार किए वेडिंग कॉस्ट्यूम

बता दें, मसाबा खुद एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं और उन्होंने खुद अपने वेडिंग कॉस्ट्यूम तैयार किए हैं. मसाबा ने अपनी शादी में होम ब्रांड 'हाउस ऑफ मसाबा' से वेडिंग कलेक्शन किया था. वहीं, मसाबा के पति सत्यदीप बर्फी पिंक सिल्क शेरवानी में खूब जंच रहे हैं. मसाबा का लहंगा भी बेहद खूबसूरत है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसाबा ने साधारण और कोर्ट मैरिज की है, जिसमें परिवार के गिने-चुने सदस्य ही शामिल हुए थे.

दोनों की दूसरी शादी

बता दें, मसाबा ने साल 2019 में मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटना से तलाक लिया था. मसाबा की पहली शादी महज 4 साल चली थी. मसाबा ने पहली शादी 2015 में की थी. इधर, अधेड़ उम्र के सत्यदीप की भी यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से शादी रचाई थी. सत्यदीप और अदिति की शादी साल 2009 में हुई थी और चार साल बाद 2013 में खत्म हो गई.

सत्यदीप मिश्रा की फिल्में

बता दें, मसाबा के पति सत्यदीप मिश्रा को कई बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया है, जिसमें 'नो वन किल्ड जेसिका', 'बॉम्बे वेल्वेट', 'चिल्लर पार्टी', 'फोबिया' और 'विक्रम वेधा' जैसी हालिया रिलीज फिल्म भी शामिल है.

ये भी पढे़ं : Kangana Ranaut on Pathaan : 'गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्रीराम', 'पठान' की सक्सेस पर कंगना रनौत का तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details