मुंबई :सिनेमा लवर्स ही नहीं, आईफा 2023 फैशन लवर्स के लिए भी खास होने जा रहा है. इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को इस साल आईफा में सम्मानित किया जाएगा, उन्हें 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट फॉर फैशन इन सिनेमा' अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही वह स्टार-स्टडेड आईफा रॉक्स 2023 में अपने स्पेशल कलेक्शन को भी पेश करेंगे. अवॉर्ड शो को लेकर फैशन डिजाइनर बेहद एक्साइटेड नजर आए.
बता दें कि इसके बारे में बात करते हुए मनीष ने कहा कि यह कलेक्शन कुछ सफलता और कल्पनाशील बनाने के लिए 'पुरानी दुनिया के आकर्षण से नई दुनिया से मिलता है' का प्रतिबिंब है. यह सहयोग हमारे नए काम, प्रगति और क्रिएटिविटी के साथ मिलकर तालमेल को दिखाता है, जो नेक्सा के साथ प्रेरित करता है और हम इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं. आईफा रॉक्स 2023 में हमारी सीरीज प्रदर्शित होगी. करण जौहर के निर्देशन में साल 1998 में बनी शाहरुख-काजोल-रानी मुखर्जी स्टारर 'कुछ कुछ होता है' में स्पोर्ट्सवियर और एथलिजर के मनीष के ट्रेंडसेटिंग शोकेस ने कई अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड्स को भारतीय बाजार में लाने का काम किया.