दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रश्मिका मंदाना डीपफेक केस को लेकर दिल्ली पुलिस ने लिखा Meta को लेटर, मांगी ये डिटेल्स

Rashmika Mandanna Deepfake Case : दिल्ली पुलिस ने रश्मिका मंदाना डीपफेक मामले में मेटा को लेटर लिखकर वीडियो साझा करने वाले खाते के बारे में डिटेल्स मांगी है. पुलिस ने यह कदम एफआईआर दर्ज करने के बाद उठाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 9:37 PM IST

मुंबई:रश्मिका मंदाना डीपफेक मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने मेटा को लेटर लिखा है. लेटर में पुलिस ने उस अकाउंट का यूआरएल उपलब्ध कराने के लिए लिखा है, जिस अकाउंट ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का 'डीपफेक' वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. यह कदम पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उठाया है.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को 'एनिमल' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बने फेक वीडियो पर हो-हल्ला मचने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज किया और इसके बाद अब मामले में आगे बढ़ते हुए मेटा से उस अकाउंट का यूआरएल भी मांगा है, जिसने फेक वीडियो को शेयर किया. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो शेयर करने वाले अन्य लोगों की भी जानकारी मांगी है. दिल्ली पुलिस ने रश्मिका मंदाना डीपफेक मामले में IPC, 1860 की धारा 465 और 469 और आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 66सी और 66ई के पीएस स्पेशल सेल दर्ज किया है.

इस बीच रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगी. फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ लीड रोल में रणबीर कपूर और अनिल कपूर हैं. गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग ने भी शुक्रवार को वीडियो के संबंध में पुलिस को नोटिस भेजा था और इस केस को लेकर सख्त एक्शन की मांग की थी.

यह भी पढ़ें:एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, दर्ज किया FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details