मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर को शेयर किया है. पोस्ट में उनका लुक दमदार नजर आ रहा है. दीपिका के चेहरे पर जहां स्वैग देखने को रहा है, वहीं उनके हाथ में एक गन भी है. बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में दीपिका के सिर पर हल्की चोट लगी हुई दिखाई दे रही है.
इसके साथ ही वह गोली चलाती भी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने पोस्ट बेहद छोटा सा कैप्शन देते हुए Tadaa लिखा है. इसके साथ ही हैशटैग पठान लिखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को भी मेंशन किया है. उन्होंने लिखा- Releasing #25thJanuary in Hindi, Tamil & Telugu!. गौरतलब है कि बादशाह' शाहरुख खान ने 25 जून को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के 30 साल पूरे होने पर मच अवेटेड फिल्म पठान से अपना नया लुक रिवील किया था. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फैंस संग फिल्म 'पठान' का दमदार मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.