दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आंखों पर काला चश्मा, चेहरे पर सूरज का तेज, 'फाइटर' में स्क्वाड्रन लीडर बनकर छाईं दीपिका पादुकोण - फाइटर से दीपिका पादुकोण का नया पोस्टर

Deepika Padukone Fighter: फाइटर के मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म से दीपिका पादुकोण का नया पोस्टर जारी किया है. बीते सोमवार को मेकर्स ने ऋतिक को का नया पोस्टर शेयर किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 3:37 PM IST

मुंबई: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' के मेकर्स ने नए अपडेट के साथ दर्शकों और फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है. मेकर्स ने ऋतिक रोशन के बाद, दीपिका पादुकोण का नया पोस्टर जारी किया, जिसमें उनके किरदार को स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ के रूप में पेश किया गया है.

दीपिका पादुकोण ने आज, 5 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फाइटर से अपना नया पोस्टर साझा किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में भी जानकारी दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़. कॉल साइन: मिन्नी. पदनाम: स्क्वाड्रन पायलट. इकाई: एयर ड्रेगन.' पोस्टर में, दीपिका को एयर फोर्स के वर्दी में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने बालों को बांध रखा है. ब्लैक शेड्स उनके लुक को पूरा किया है.

नए पोस्टर से यह साफ हो गया है कि फिल्म में दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ की भूमिका निभाते नजर आएंगी. फिल्म में उन्हें 'मिन्नी' के नाम से जाना जाएगा. एयर ड्रैगन्स यूनिट में एक स्क्वाड्रन पायलट के रूप में उनकी भूमिका होगी. यह उनका पायलट के तौर उनका पहला 'मिशन' होगा. फाइटर 25 जनवरी, 2024 को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम भूमिका में है.

दीपिका पादुकोण का वर्क फ्रंट
ऋतिक के साथ दीपिका का पहला ऑन-स्क्रीन कोलैबोरेशन है. दीपिका के पाइपलाइन में साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 AD' भी है, जिसमें वह प्रभास के साथ नजर आएंगी. उनकी झोली में 'द इंटर्न' भी है. इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details