मुंबई: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' के मेकर्स ने नए अपडेट के साथ दर्शकों और फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है. मेकर्स ने ऋतिक रोशन के बाद, दीपिका पादुकोण का नया पोस्टर जारी किया, जिसमें उनके किरदार को स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ के रूप में पेश किया गया है.
दीपिका पादुकोण ने आज, 5 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फाइटर से अपना नया पोस्टर साझा किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में भी जानकारी दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़. कॉल साइन: मिन्नी. पदनाम: स्क्वाड्रन पायलट. इकाई: एयर ड्रेगन.' पोस्टर में, दीपिका को एयर फोर्स के वर्दी में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने बालों को बांध रखा है. ब्लैक शेड्स उनके लुक को पूरा किया है.