हैदराबाद:बॉलीवुड के 'किंग खान' की मच अवेडेट फिल्म 'पठान' पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बीते काफी समय से फिल्म का सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ था और वे इसे देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म का पहला गाना 'बेशरम रंग' रिलीज हुआ, फिल्म के नसीब की तस्वीर ही बदल गई. दरअसल, सॉन्ग 'बेशरम रंग' में दीपिका को भगवा रंग के कपड़ों में शाहरुख के साथ इंटेंस सीन देते देखा जा रहा है. अब इसे लेकर लोग विरोध कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश में फिल्म 'पठान' का विरोध होना शुरू हो गया है. जिस रंग पर यह पूरा विवाद गरमाया है. इस रंग में पहले भी कई एक्ट्रेस अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'दे दना दन' के एक गाने 'गले लग जा' में कैटरीना कैफ को इस रंग की साड़ी में जमकर इंटेंस सीन देते देखा गया था. अक्षय और कैटरीना के इस फुल रोमांटिक सॉन्ग में कैटरीना ने इस रंग में अपनी अदाओं से फैंस को अपना दिवाना बनाया था.
दिशा पाटनी
बॉलीवुड की ग्लास ऑवर फिगर एक्ट्रेस दिशा पाटनी को सलमान खान की फिल्म 'भारत' में आइटम सॉन्ग 'स्लो मोशन' में इस रंग की साड़ी में देखा गया था. सलमान और दिशा का यह गाना फैंस को बेहद पसंद आया था.
सुष्मिता सेन
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी इस रंग में अपनी खूबसूरती का जादू बिखेर चुकी हैं. फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' में सलमान खान और सुष्मिता सेन का हिट सॉन्ग 'लगा-लगा-लगा रे प्रेम रोग' आज भी फैंस की सॉन्ग लिस्ट में शुमार है. सुष्मिता ने सलमान के साथ गाने में इस रंग की साड़ी में अपनी कमर मटकाई थी.