दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में क्या होगा दीपिका पादुकोण का रोल, अब हो गया खुलासा - Movie Jawan

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. फिल्म में दीपिका का क्या रोल होगा इस बात से पर्दा हट गया है. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

शाहरुख खान
शाहरुख खान

By

Published : Jun 28, 2022, 5:27 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में उस वक्त हंगामा मचा दिया था, जब उन्होंने बीती 3 जून को जवान का टीजर रिलीज किया था. फिल्म में शाहरुख खान का अलग रूप से देख फैंस के चेहरे पर हंसी तो जरूर आई थी, लेकिन उनके रोंगटे भी खड़े हो गये थे. अब फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी एंट्री हो गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण अहम रोल में नजर आएंगी.

मीडिया की माने तो शाहरुख खान और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा स्टारर फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान का डबल रोल (बाप-बेटे) होगा और दीपिका फिल्म में शाहरुख खान की पत्नी का किरदार करती नजर आ सकती हैं, लेकिन इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें, साल 2018 में 'जीरो' फ्लॉप होने के बाद साल 2022 में शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' और 'डंकी' का एलान कर फैंस के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया था. 'पठान' और 'डंकी' के बाद शाहरुख ने 3 जून को अपनी तीसरी फिल्म 'जवान' का एलान किया था, जिसे साउथ डायरेक्टर एटली बना रहे हैं.

फिल्म के टीजर में शाहरुख खान का खूंखार अंदाज देखने को मिला था. यह फिल्म अगले साल 2 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म से पहली बार शाहरुख और साउथ डायरेक्टर एटली एक साथ आए हैं. फिल्म 'जवान' हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

इससे पहले शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन हाउस रेड चिली एंटरटेनमेंट ने 3 जून को एक पो्स्ट के जरिए यह बताया था कि वह नई फिल्म का एलान करने जा रहे हैं. साथ ही पोस्ट में नई फिल्म का एलान करने का समय भी बताया गया था जो कि दोपहर 2 बजे था.

फिर डबल रोल में दिखेंगे शाहरुख

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म जवान में शाहरुख खान का डबल रोल देखने को मिल सकता है. शाहरुख कई फिल्मों में डबल रोल कर चुके हैं. एक्ट्रेस नयनतारा एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में होंगी और फिल्म में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा का भी रोल होगा.

फैंस को इन फिल्मों का इंतजार

बता दें, शाहरुख खान की झोली में 'पठान' और 'डंकी' जैसी बड़ी फिल्में पहले से ही हैं. 'पठान' की बात करें तो यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो बताया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.

वहीं, शाहरुख खान मशहूर और शानदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी संग फिल्म 'डंकी' साइन कर चुके हैं. यह एक सोशल-ड्रामा कॉमेडी फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान एक सरदार की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का एलान भी शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी संग एक वीडियो शेयर कर किया था.

ये भी पढे़ं :प्रेग्नेंसी के एलान के बाद आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने की पूजा, फैंस के लिए लिखा ये खास संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details