Jawan में शाहरुख खान की डेयरिंग मां बनेंगी दीपिका पादुकोण?, सोशल मीडिया पर ऐसे हुआ खुलासा - Jawan
Jawan : शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान में दीपिका पादुकोण का रोल सामने आ गया है. पूरे सोशल मीडिया पर शोर है कि दीपिका पादुकोण फिल्म जवान में शाहरुख खान की डेयरिंग मां का किरदार करेंगी.
शाहरुख खान
By
Published : Jul 11, 2023, 1:15 PM IST
हैदराबाद :बॉलीवुड के बादशाह ने 'जवान' के प्रीव्यू से फिल्म इंडस्ट्री को हिला डाला है. किंग खान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. शाहरुख खान की अपकमिंग एक्शन फिल्म जवान में उनके कई लुक्स देखे गए तो वहीं, एक सीन में दीपिका पादुकोण का दमदार अंदाज देखने को मिला. अब दीपिका पादुकोण के रोल को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म में वह शाहरुख खान की मां का रोल प्ले करेंगी. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बात का सबूत दे रहे हैं और फिल्म जवान की स्टोरी को खोलकर रख दिया है. आइए जानते हैं आखिर कैसे दीपिका पादुकोण एक्टर शाहरु खान की मां का रोल करती नजर आएंगी.
सोशल मीडिया पर फैंस दीपिका पादुकोण के फाइट सीन को डिकोड कर अंदाजा लगा रहे हैं कि वह फिल्म में शाहरुख खान की मां का रोल प्ले करेंगी. अब सोशल मीडिया पर यह खूब ट्रेंड कर रहा है.
क्या बोल रहे हैं यूजर्स
एक यूजर ने फिल्म की कहानी को डिकोड कर लिखा है, 'दीपिका ने जेल में शाहरुख खान को जन्म दिया है, क्या डीपी शाहरुख की मां का किरदार निभा रही हैं?. दूसरा यूजर लिखता है, ओ ओह तो जवान में दीपिका कैमिया शाहरुख की मां के रूप में होगा?. एक यूजर ने तो फिल्म की पूरी कहानी ही खोलकर रख दी और लिखा है, ' मैं क्या सोचता हूं कि जवान में हमें क्या देखने को मिलेगा, दीपिका फिल्म में ऐसी मां हैं जिस पर विजय सेतुपति ( विलेन) के रोल ने उन्हें गलत आरोप में फंसाया है और फिर जेल में सड़ती है और इस दौरान वह एक बच्चे को जन्म देती है जो बड़ा होकर जवान बनता है और दीपिका मर जाती हैं, जवान की परवरिश जेल में बाकी महिला कैदियों के बीच होती है.
जवान के बारे में
बता दें, अरुण कुमार उर्फ एटली साउथ फिल्मों के नौजवान डायरेक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर में सुपरस्टार विजय के साथ थेरी समेत चार फिल्में डायरेक्ट की हैं और चारों ही हिट हैं. अब एटली ने पांचवीं फिल्म जवान बनाई, जो अपने प्रीव्यू से हिट हो गई, लेकिन फिल्म कितना चलेगी ये 7 सितंबर को पता चलेगा. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा, विजय सेतुपति, संजय दत्त और प्रियामणी भी नजर आएंगी.