दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

गुड न्यूज: 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर्स में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण - बॉलीवुड समाचार हिंदी में

दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दीपिका पादुकोण को 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर्स में शामिल किया गया है.

deepika padukone
75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल

By

Published : Apr 27, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Apr 27, 2022, 10:53 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड सेलेब्स फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के जज पैनल में शामिल किया गया है. ऑर्गेनाइजेशन ने बीते मंगलवार '75वें फेस्टिवल डी कान्स 2022' के जूरी की घोषणा की थी. जज पैनल का अध्यक्ष फ्रांस के दिग्गज अभिनेता विंसेंट लिंडन को बनाया गया है. बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल 17 मई से 28 मई तक आयोजित होगा.

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022' के जज पैनल में शामिल होने की खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का जज पैनल नजर आ रहा है.

वहीं, 'फेस्टिवल डी कॉन्स' ने भी आधिकारिक तौर पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर दीपिका पादुकोण के जूरी में शामिल होने की जानकारी दी है. ऑर्गेनाइजेशन ने लिखा है, 'भारत की दिग्गज अभिनेत्री, प्रोड्यूसर और समाज सेवी दीपिका पादुकोण, जोकि 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं, साथ ही वो हॉलीवुड में विन डीजल संग भी नजर आ चुकी हैं.

ऑर्गेनाइजेशन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, 'वो एक प्रोडक्शन हाउस की भी मालकिन हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने अपनी फिल्म 'छपाक' से की थी. उन्होंने अपने होम बैनर के तले फिल्म '83' का निर्माण किया और उनकी अपकमिंग फिल्म 'द इंटर्न' भी उनके बैनर तले बनेगी, दीपिका ने अपनी फिल्म 'पद्मावत' समेत कई फिल्मों से अवॉर्ड अपने नाम किये हैं, इतना ही नहीं दीपिका ने साल 2018 में मानसिक रोगियों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए एक संस्था बनाई और हाल ही में उन्हें टाइम 100 इंपैक्ट अवॉर्ड से भी नवाजा गया है'.

वहीं, दीपिका के फैंस इस खबर को सुनकर बहुत खुश हैं और एक्ट्रेस को जमकर बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दीपिका पादुकोण को इस नई उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं.

दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' में नजर आने वाली हैं. फिल्म 'पठान' अगले साल 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगी. इसके अलावा दीपिका पादुकोण एक्टर ऋतिक रोशन संग पहली बार फिल्म 'फाइटर' में दिखेंगी.

ये भी पढे़ं : UNSEEN VIDEO: जयमाला के बाद परिजनों से बोले थे रणबीर कपूर, Say hi to my wife

Last Updated : Apr 27, 2022, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details