मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. इस फिल्म में दीपिका ने आईएसआई एजेंट रुबीना मोहसिन की भूमिका में दिखी थीं. इस फिल्म में धमाल मचाने के बाद दीपिका पादुकोण 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में बतौर प्रेजेंटर शामिल हो रही हैं. 'पठान' एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
फैन पेज ने मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका के पहुंचने के वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, जिसमें दीपिका ब्लू जींस और ब्लैक बूट्स के साथ ब्राउन जैकेट और ब्लैक टॉप में नजर आ रही हैं. दीपिका ने इस आउटफिट पर ब्लैक सनग्लासेज भी पहने थे. कर्ल बालों के बजाय स्ट्रेट बालों में दीपिका का लुक काफी कूल लग रहा था. इस दौरान बॉलीवुड पठान की 'रूबीना' एयरपोर्ट पर पैपराजी को स्माइल करते हुए कैमरे में कैद हुईं. इतना ही नहीं, दीपिका पैपराजी को पोज भी दिए.