हैदराबाद : 'बैंड बाजा बारात' फेम एक्टर रणवीर सिंह आज 6 जुलाई को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर को उनके फैंस और सेलेब्स की बधाईयों का तांता लगा हुआ है. अभी थोड़ी देर पहले रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के डायरेक्टर करण जौहर ने फिल्म के सेट से बीटीएस तस्वीरें शेयर कर एक्टर को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी हैं.
वहीं, अब रणवीर सिंह के लिए सबसे खास बधाई आई है और एक्टर को यह बधाई किसी और ने नहीं बल्कि उनकी स्टार पत्नी दीपिका पादुकोण ने दी है. दीपिका ने बीती रात एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में दीपिका पादुकोण ने क्रंची केक की एक तस्वीर शेयर की है, लेकिन इस पोस्ट में दीपिका ने पति के लिए कहीं नहीं लिखा है कि वह उन्हें बर्थडे विश कर रही हैं.
वहीं, पत्नी दीपिका के इस पोस्ट पर रणवीर सिंह का कमेंट जरूर आया है, लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि दीपिका ने बीती रात इस पोस्ट से यह बयां किया है कि वह पति के बर्थड पर उनका मुंह मीठा करा रही हैं.