मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म 'पठान' की अपार सफलता के बाद अब अपने फैंस को फिल्म 'फाइटर' से दिवाना बनाने आ रही हैं. इस फिल्म में वह पहली बार ऋतिक रोशन संग सिल्वर स्क्रीन साझा करने जा रही हैं. इस फिल्म को देखने के लिए अभी फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इससे पहले दीपिका पादुकोण एक बार फिर सोशल मीडिया पर आई हैं और अपने फैंस को अपनी ग्लोइंग स्किन का बड़ा राज बता रही हैं. दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो छोड़ा है, जिसमें स्किन केयर डे रूटीन देखने को मिल रहा है.
दीपिका पादुकोण के बारे में बता दें, वह एक फिटनेस फ्रीक हैं और रेगुलर एक्सरसाइज से अपने फिगर को मेंटेन रखती हैं. दीपिका पादुकोण अपनी खूबसूरती के लिए भी बॉलीवड और फैंस के बीच चर्चित हैं.
अगर आप भी दीपिका पादुकोण की फैंस हैं तो दीपिका की ग्लोइंग स्किन का राज आपने के लिए जानना जरूरी है. बता दें, दीपिका ने 27 मई की सुबह-सुबह अपने फैंस के लिए यह वीडियो छोड़ा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण सुबह 7 बजे उठती हैं और शाम तक कैसे अपनी स्किन को जलती-चुभती धूप से प्रोटेक्ट करती हैं.