मुंबई: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है. 5 जनवरी को दीपिका 38 साल की हो गई. बर्थडे के दो दिनों के बाद एक्ट्रेस ने आज, 7 जनवरी को अपने स्पेशल डे की झलक के शेयर की है. साथ ही उन्होंने सभी बर्थडे विश करने वालों का शुक्रिया अदा किया है. इसके लिए पद्मावत एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
त्योहार, बड़ा इवेंट हो या फिर नया प्रोजेक्ट, दीपिका पादुकोण अक्सर अपने खास पल की झलक फैंस संग साझा करती है. 5 जनवरी को 'फाइटर' एक्ट्रेस ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया. वहीं, आज, 7 जनवरी को अपने बर्थडे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. दीपिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे केक की फोटो शेयर की है और कैप्शन में सबका धन्यवाद करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जन्मदिन के प्यार के लिए आप सभी को धन्यवाद'.
बर्थडे केक पर 'हैप्पी बर्थडे बेबी', जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह केक किसी और ने नहीं, बल्कि उनके हैंडसम पति-एक्टर रणवीर सिंह ने दिया है. केक पर डी.पी. नाम का भी कैंडल देखा जा सकता है. दीपिका का पोस्ट सामने आते ही फैंस के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. कई फैंन ने एक्ट्रेस अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.