मुंबई:बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' फैंस के दिलों पर राज कर रही है इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा के रखा हुआ है. अपनी रिलीज के 7 दिनों के अंदर ही फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए 'जवान' के मेकर्स ने मुंबई के वाईआरएफ स्टूडियो में जवान सक्सेस मीट ऑर्गेनाइज की जिसमें जवान की पूरी कास्ट ने हिस्सा लिया. सक्सेस मीट में शाहरुख के लुक से लेकर सबकी परफॉर्मेंस ने खूब चर्चा बटोरी. वहीं फिल्म में स्पेशल कैमियो करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी अपने खूबसूरत साड़ी लुक में लाइमलाइट बटोरी.
दीपिका ने पोस्ट की तस्वीरें
जवान सक्सेस मीट में दीपिका ने व्हाईट साड़ी पहनी जिसमें ने कमाल की लग रही थी, वहीं शाहरुख की न्यू हेयरस्टाईल इवेंट का अट्रेक्शन सेंटर रही. दीपिका ने अपने इवेंट लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. दीपिका ने अपनी फोटोज के साथ ही शाहरुख के साथ भी एक फोटो शेयर की जिसमें वे शाहरुख को किस करती हुई नजर आ रही हैं, फोटो के साथ दीपिका ने कैप्शन लिखा,' इट्स द लास्ट वन फॉर मी'. दीपिका और शाहरुख की इस तस्वीर पर फैंस भर-भर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया,'किंग एंड क्वीन ऑफ बॉलीवुड'. वहीं एक ने लिखा,'बेस्ट पेयर ऑन द स्क्रीन'.