मुंबई:'जुमांजी: वेलकम टू द जंगल' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन ने एक इंटरव्यू में अपने पूरे जीवन में डिप्रेशन के मुकाबले के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें 'डिप्रेशन क्या होता है' यह भी मालूम नहीं था. ड्वेन के इस बयान पर पद्मावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ड्वेन जॉनसन के डिप्रेशन वाली एक आर्टिकल टैग करते हुए एक स्टोरी साझा की है और लिखा, 'मानसिक स्वास्थ्य मायने रखता है.' उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपने मेंटल हेल्थ फाउंडेशन 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' को भी टैग किया है.
दीपिका पादुकोण की इंस्टाग्राम स्टोरी उन्होंने बताया, 'मैं स्कूल नहीं जाना चाहता था. मैंने स्कूल छोड़ दिया. मैंने कोई मिडटर्म नहीं लिया. मैं बस चला दिया. दिलचस्प बात तो यह है कि उस समय मुझे मालूम ही नहीं था कि यह जो मेरे साथ हो रहा था वह क्या था. मुझे नहीं मालूम था कि मेंटल हेल्थ क्या होता है? मुझे मालूम नहीं कि डिप्रेशन क्या होता है? मुझे बस इतना मालूम था कि मुझे वहां नहीं रहना था. मैं टीम के किसी भी मीटिंग में नहीं जा रहा था, किसी भी चीज में हिस्सा नहीं ले रहा था.'
2015 में दीपिका पादुकोण ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें एक साल पहले डिप्रेशन के बारे में का पता चला था और उन्होंने मदद मांगी थी. उन्होंने बताया था, 'मैं एक सुबह उठी तो मुझे खाली-खासी सा महसूस हो रहा था. पेट में पिटिश जैसी फीलिंग. मै बता रही थी कि मुझे पेट में दर्द सा महसूस हो रहा है. मुझे नहीं मालूम था कि मुझे कहां जाना है? मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या करना है और मुझे ये महसूस हो रहा था कि मैं इतना लो क्यों फील कर रही थी. मैं बस रोना शुरू कर दूंगी.'
दीपिका ने भी कहा था, 'अगर मैं बोलने की इस पूरी प्रक्रिया में एक जीवन को प्रभावित कर सकती हूं और लोगों को बता सकती हूं कि यह कुछ ऐसा है जिससे मैं गुजरी हूं और कुछ ऐसा है जिससे मैं निपट सकती हूं, क्योंकि मेरे पास एक शानदार सपोर्ट सिस्टम था.'
दीपिका पादुकोण का वर्क फ्रंट
दीपिका को आखिरी बार शाहरुख खान और जॉन अब्राहम संग 'पठान' में देखा गया था. वह अब 'फाइटर' पर काम कर रही हैं. वह ऋतिक रोशन संग उनकी पहली फिल्म है. एक्शन फिल्म का निर्देशन भी 'पठान' के डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने किया है.
यह भी पढ़ें:'द रॉक' ने फैंस को दिया इतना बड़ा सरप्राइज, VIDEO देख चौंक उठेंगे आप