Ganesh Chaturthi: DeepVeer ने फैंस को गणेश चतुर्थी की दीं शुभकामनाएं, अनुष्का शर्मा ने 'बप्पा' की दिखाई प्यारी झलक - गणेश चतुर्थी 2023
Ganesh Chaturthi: बॉलीवुड के पावरपैक कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं. इनके अलावा, 'सुल्तान' एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपने फैंस को शुभकामनाएं देते हुए तस्वीर पोस्ट की है.
मुंबई:बॉलीवुड के पावरपैक कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मंगलवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी दी है. इन तस्वीरों एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर अपने गणेश स्थापना की प्यारी तस्वीरें साझा करते हुए शुभकामनाएं दी हैं.
गणेश चतुर्थी पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों को साझा करते हुए कपल ने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं. दीपिका ने जहां अपनी तस्वीरों की सीरीज पोस्ट करते हुए कैप्शन में नजर एम्यूलेट इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आपको और आपके लव वन्स को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.'
वहीं, रणवीर ने कैप्शन दिया है, 'बप्पा की दिव्य उपस्थिति आपके घर को प्यार और सकारात्मकता से भर दे, हैप्पी गणेश चतुर्थी.' तस्वीरों में कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में रणवीर को ग्रीन कलर के कुर्ता में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने कुर्ता को रेड टुपट्टा से पेयर किया है. दीपिका के लुक की बात करें तो उन्होंने रेड कलर के सूट को चुना है, जिसे उन्होंने मैचिंग इयररिंग्स से पेयर किया है. तस्वीरों में कपल काफी सुंदर लग रहे हैं.
अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर अपने घर से गणेश स्थापना की तस्वीरें पोस्ट की हैं और कैप्शन में 'हैप्पी गणेश चतुर्थी' लिखा है. एक्ट्रेस ने पहली तस्वीर बप्पा की शेयर की है. वहीं दूसरी तस्वीर में वे अपने पति-क्रिकेटर विराट कोहली के साथ ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं. जबकि आखिरी तस्वीर में कपल बप्पा की पूजा करते हुए दिख रहा है. इस खास दिन के लिए अनुष्का ने गोल्डन और रेड कॉम्बिनेशन में सिल्क की साड़ी को चुना. वहीं, विराट व्हाइट कलर के कुर्ता-पैजामा में दिखें. उनके इस पोस्ट पर साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और करिश्मा कपूर समेत फैंस ने प्यार बरसाया है.