दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Deepika Padukone : 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचीं दीपिका पादुकोण, चिक आउटफिट में एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट - दीपिका पादुकोण शूटिंग

Deepika Padukone : दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपनी पैन इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट के से चर्चा में हैं.

Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण

By

Published : Jun 26, 2023, 10:05 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 10:50 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म 'प्रोजेक्ट के' से चर्चा में हैं. इस फिल्म पर अभी भी काम चल रहा है. हाल ही में इस फिल्म को साउथ सुपरस्टार कमल हासन ज्वॉइन किया है. इस फिल्म में कमल हासन एक विलेन की भूमिका में होंगे. वहीं, अब इस फिल्म की शूटिंग के लिए दीपिका पादुकोण एक बार फिर स्पॉट हुई हैं. दीपिका को चिक आउटफिट में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची हैं.

बता दें, मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण को बीज कलर आउटफिट में स्पॉट किया गया है. दीपिका ट्रैक सूट में कॉलर जैकेट और फ्रंट जिपर, व्हाइट कफ और स्लीव्स पर स्ट्राइप्स थे. इस कैजुअल लुक पर दीपिका ने व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए थे. वहीं, डार्क सनग्लासेस में एक्ट्रेस खूब लग रही थीं.

बता दें, नाग अश्विन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में हाल ही में बतौर विलेन साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की एंट्री हुई है. इस फिल्म में एक और साउथ सुपरस्टार प्रभास, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ दिशा पटानी भी होंगी. वहीं, फिल्म में साउथ एक्टर दुलकर सलमान भी दिखेंगे.

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें, मौजूदा साल (2023) की मकर संक्रांति के मौके पर फिल्म रिलीज डेट का एलान किया गया था. साथ ही फिल्म से पोस्टर भी रिलीज किए गए थे. यह फिल्म आगामी 12 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के अवसर पर ही रिलीज होने जा रही है. गौरतलब है कि इस पैन इंडिया फिल्म के लिए प्रभास ने 150 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं और वहीं दीपिका को 10 करोड़ बतौर फीस मिले हैं.

ये भी पढे़ं : Project K: मेगास्टार कमल हासन ने जॉइन की प्रभास-दीपिका की 'प्रोजेक्ट के', फिल्म को लेकर मेकर्स का बिग अनाउंसमेंट

Last Updated : Jun 26, 2023, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details