दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan में छाया दीपिका पादुकोण का कैमियो, फैंस बोले- आप हो 'किंग खान' का असली लकी चार्म - जवान रिलीज डेट

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' आखिरकार आज 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एटली द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में शाहरुख लीड रोल में हैं. वहीं अब फिल्म में दीपिका पादुकोण के कैमियो की भी खूब तारीफ हो रही है.

Deepika Padukone cameo in jawan
'जवान' में छाया दीपिका का कैमियो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 1:51 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर शाहरुख की फिल्म 'जवान' का दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, जवान को रिलीज हुए अभी एक दिन भी पूरा नहीं हुआ और सोशल मीडिया पर 'जवान' छाई हुई है. हाल ही में फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो खूब तारीफें बटोर रहा है. शाहरुख खान की 'जवान' 7 सितंबर को काफी धूमधाम से रिलीज हुई. सोशल मीडिया पर 'जवान' के लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.

'जवान' आखिरकार रिलीज हो गई है और शाहरुख खान के फैंस फिल्म को प्यार दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म के बड़े-से-बड़े कट-आउट पर दूध चढ़ाने से लेकर सिनेमा हॉल में पोस्टकार्ड ले जाने तक, SRK फैन इस दिन को एंजॉय करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जबकि शाहरुख और उनके सात अवतार अट्रेक्शन सेंटर तो हैं ही, लेकिन फिल्म में दीपिका पादुकोण के कैरेक्टर की तारीफ भी खूब की जा रही है. दरअसल फिल्म में दीपिका का 20 मिनट का कैमियो है लेकिन वे इतनी देर में ही फैंस का दिल जीत लेती हैं.

एटली द्वारा डायरेक्टेड 'जवान' में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ कैमियो में दिखाई देंगे, हर बार की तरह, इस बार भी फैंस उनकी केमिस्ट्री और दीपिका की एक्टिंग स्किल की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा,'जवान में दीपिका पादुकोण के 20 मिनट और मुझे विश्वास है कि यह रोल कोई और नहीं कर सकता था. वहीं एक फैन ने लिखा, 'दीपिका फिर से शाहरुख की लकी चार्म बनी जैसे 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'पठान' जैसी फिल्में और अब 'जवान'. फैंस उनकी कैमिस्ट्री को और फिल्मों में देखना चाहते हैं.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details