लॉस एंजिलेस :ऑस्कर्स अवार्ड्स का आयोजन डॉल्बी स्टूडियो में हो रहा है और एक के बाद एक विजेताओं के नाम का एलान किया जा रहा है. फिलहाल अभी भारत की झोली में एक ऑस्कर अवार्ड गिरा है. इसे द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में जीता है. 95वें ऑस्कर समारोह में पहला ऑस्कर अपने नाम होने पर देशभर में खुशी की लहर है और अब बस आरआरआर की जीत का पूरे देश को इंतजार है. वहीं, इस समारोह में दीपिका पादुकोण बतौर प्रजेंटर जुड़ी हैं. यहां दीपिका ने आरआरआर के हिट सॉन्ग नाटू-नाटू को प्रजेंट किया है. अब राम चरण और दीपिका पादुकोण की खूबसूरत जोड़ी की तस्वीर सामने आई है.
95वें ऑस्कर पुरस्कार के दौरान ऑस्कर के मंच पर दीपिका पहुंची तो पूरा सभागार तालियों से गूंज गया. दीपिका ने फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने के बारे में बताते हुए कहा कि इसकी धुन व बोल लोगों के दिलों में छा गयी है. इसके बारे में बहुत कुछ बताने की जरूरत नहीं है.